Monday, July 25, 2011
पृथ्वी का उद्भव
संथाल पौराणिक कथाएं कहती है की इस धरती के शुरुवात में जल ही जल थी। अन्नत सागर, इस पृथिवी पर भूमि का कहीं कोई अस्तित्व नहीं था। प्राणियों का कोई सृष्टी नहीं हुई थी। सर्वशक्तिमान ने अनेक जलीय जीवों को बनाया। जैसे की इस पटचित्र में दिखाया गया है। केकड़ा, कश्छप, कृमि, मछली और जलीय सांप इत्यादि। फिर भी परमपवन ईश्वर संतुष्ट नहीं हुआ । उसने चाहा कोई प्राणी बनाया जाय जो उसके सदृश्य हो जो उसके मह्ताम्य को समझ सके और उसकी पूजा कर सके।उसने देवताओं और यक्षों का एक सभा बुलाया । जिसमे विश्वकर्मा भी उपस्थित थे । परमेश्वर ने कहा हम मानव का निर्माण करेंगे जो हमारे तुल्य होगा जिसमे बुद्धि , आचार- विचार होगा और हम देवताओं का जयगान करेंगे। पर मनुष्य को बनाया जाय तो कैसे ? इश्वर स्वर्ग से "तोड़े सुतम" (मौली धागा) में सागर में स्नान करने उतारते थे । उसने इस पृथिवी को बनाने या फलीभूत करने से पहले भी एक बार धरती बनाया था पर वो धरती मनुष्यों के पाप और कुकर्म से भर गया था इस लिए उसने वो पृथिवी में जलप्रलय लाकर विनष्ट कर दिया था। अब ये इश्वर आशा करतें हैं की मनुष्य उनकी आदेश को मानने वाले होंगे, पर इस दुनिया में भी इंसानों की कोई दुम सीधी नहीं हुई। ईस्वर कई दिनों के बाद धरती पर स्नान करने उतरे थे । इस लिए उसने अपना मेल रगड़ -रगड़ कर साफ किया । और उसने उन मेलों से दो चिड़िया बनाया और उनका नाम उन्होंने हास और हांसिल रखा कियों की वो मेल ( collar bone ) की थी । संथाली में इस हड्डी को "हंसली जांग कहतें हैं। इसी के नाम से इन दो पक्षी का नाम पड़ा। फिर भगवान ने इसमें प्राण फूंका और आकाश में विचरण करने के लिए छोड़ दिया ..एक किताब में ये जिक्र है की ये पक्षी महादेव के सर में आकर बैठते हैं। कुछ श्रुति ये कहती है की ईष्ट देव सृजनहार के शीश में आकर बैठते है। पर थक हार कर वो अपने सृजनहार के शिर पर बैठ जाते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment